
अल्मोड़ा आज दिनांक 16 दिसम्बर 2023 को जिला युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल अधिकारी प्रशान्त कुमार ने बताया कि आज जनपद स्तर पर आयु वर्ग अण्डर-14, अण्डर-17, अण्डर-19 बालक/बालिका वर्ग की फुटबाॅल प्रतियोगिता का आयोजन खेल मैदान हवालबाग में किया गया तथा बैडमिन्टन मिक्स डबल प्रतियोगिता का आयोजन हे0न0बहु0 स्पोर्ट्स स्टेडिम अल्मोड़ा में किया गया। उक्त फुटबॉल प्रतियोगिता में अन्डर-14 में हवालबाग प्रथम स्थान पर, ताड़ीखेत द्वितीय स्थान पर एवं द्वाराहाट तृतीय स्थान पर रहे। अन्डर-17 में प्रथम स्थान हवालबाग, द्वितीय स्थान भिकियासैंण एवं तृतीय स्थान द्वाराहाट को प्राप्त हुआ। जबकि अंडर 19 वर्ग की प्रतियोगिता कल आयोजित की जाएगी। बैडमिन्टन मिक्स डबल अण्डर-19 में प्रथम स्थान सुमित सिंह चम्याल एवं इशिका भण्डारी, द्वितीय स्थान पर सुरेश सिंह एवं रेनू दानू एवं तृतीय स्थान पर जिज्ञासा बिष्ट एवं प्रियांशु बिष्ट रहे। बैडमिन्टन अण्डर-17 मिक्स डबल में प्रथम स्थान पर जगदीश भाकुनी एवं दिशा व द्वितीय स्थान पर जानवी एवं पूरब प्रसाद रहे। उक्त प्रतियोगिताओं में सोनू कुमार क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल अधिकारी, रजनी वर्मा प्रधान सहायक युवा कल्याण विभाग अल्मोड़ा, संदीप वर्मा, अशोक कुमार, शिक्षा विभाग से शिवदत्त पाण्डे, पूनम बिष्ट, तुलसी बिष्ट, लता वर्मा आदि तथा खेल एवं युवा कल्याण विभाग के समस्त कोच व पी0आर0डी0 स्वयंसेवक उपस्थित रहे।