गोपेश्वर (चमोली) आज दिनांक 3 जनवरी 2024 को क्रांति ज्योति माता सावित्रीबाई फुले की जयंती के अवसर पर BS4 कार्यक्रम के तहत संगोष्ठी का आयोजन गोपेश्वर चमोली में किया गया। जिसमें कि बामसेफ और मूल निवासी संघ की महिला कार्यकर्ताओं द्वारा आयोजन किया गया। साथ ही पूरे कार्यक्रम का संचालन महिलाओं द्वारा हुआ। साथ में जिला अध्यक्ष रोमेश शाह जिला प्रभारी धर्मवीर सैलानी और सभ्यता संघ के संयोजक धनपति शाह एवं पावर विंग के जिला कोषाध्यक्ष मनीष कापरवाल और बामसेफ के सक्रिय कार्यकर्ता गजेंद्र अग्निहोत्री उपस्थित रहे।