सहसपुर सहसपुर विकासखंड के अंतर्गत जनता इंटर कालेज नया गांव मल्हान में एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी प्रवक्ता भरत कुमार सोनियाल की अगुवाई में सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना का कार्यक्रम किया गया, जिसमें छात्र/छात्राओं को नैतिक मूल्यों, अनुशाशन, आत्मनिर्भर/स्वालंबी बनाने हेतु तमाम कार्यक्रम आयोजित किए गए। तीस दिसंबर से पांच जनवरी तक चले इस कार्यक्रम के समापन समारोह के मुख्य अतिथि शिक्षा विकास समिति के सचिव प्रमोद गुप्ता तथा विशिष्ट अतिथि जनता बालिका जूनियर हाईस्कूल नया गांव के प्रबंधक खुशाल सिंह राणा और पूर्व ब्लाक प्रमुख राजेंद्र पुरोहित ने अपने वक्तव्यों में स्वयं सेवी छात्रों को अनुशासन का पाठ पढ़ाया और जीवन में कठोर परिश्रम से आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य जीडी सेमवाल तथा वरिष्ठ अध्यापक गण में उपेन्द्र पुरोहित, सुभाष चंद्र जसोला, दिलीप कुमार और कर्मचारी गण उपस्थित रहे।