कैथल (हरियाणा) आज दिनांक 6 जनवरी 2024 को जन शिक्षा अधिकार मंच कैथल द्वारा जारी धरना आज 467 वें दिन भी जारी रहा, धरने की अध्यक्षता रिटायर्ड कर्मचारी नेता अशोक शर्मा ने की, इस अवसर पर अशोक शर्मा ने कहा कि हमारे देश में पिछले 10 वर्षों में खाद्य उत्पादन में 18.30 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है,इसी बीच जनसंख्या में 10.7 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है तो फिर भी देश में भूखमरी और कुपोषण क्यों बढ़ा है? यदि जनसंख्या ही इन दिक्कतों का कारण होती तो निश्चित रूप से भूखमरी और कुपोषण कम होने चाहिए थे। इससे साफ है कि आबादी का मसला केवल और केवल एक बहाना है। असलियत यह है कि अक्तूबर 2023 में बेरोजगारी दर ने फिर से नया रिकॉर्ड बनाया और सेण्टर फार मानीटरिंग इंडियन इकोनॉमी के अनुसार 10.1 प्रतिशत से भी ऊपर चली गई। वर्ष 2021 तक नौजवानों में रोजगार दर 10.4 प्रतिशत थी अर्थात 100 नौजवानों में 90 बेरोजगार थे, मोदी सरकार के 10 साल के राज में ही हर मिनट 3,हर घंटे 182 और हर दिन 4400 नौकरियां घटी है। पहले नोटबंदी और फिर कोविड के दौरान कुप्रबंधन तरिके थोपे गए लाकडाऊन ने खास तौर पर जनता की रोजी रोटी को तबाह कर डाला और उसके बाद मोदी सरकार ने बेरोजगारी से निपटने का कोई ठोस कार्यक्रम नहीं बनाया।धरने पर आज जयप्रकाश शास्त्री, सेवानिवृत्त मुख्याध्यापक ईश्वर ढांडा, मदन पहलवान, बलवंत जाटान,धूप सिंह सिरोही, रामकरण बांगरा, रामशरण राविश, रमेश हरित, जयपाल फौजी, रमेश देबण, सतबीर, कलीराम , सुखपाल, मामचंद, वीरभान हाबड़ी, हजूर सिंह,भीम सिंह आदि भी उपस्थित थे।