देहरादून आज दिनांक 8 जनवरी 2024 को उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद के पूर्व सदस्य जितेंद्र सिंह बुटोइया के नेतृत्व में मंत्री रेखा आर्य से एससी एसटी शिक्षक एसोसिएशन प्रतिनिधिमण्डल देहरादून ने की शिष्टाचार भेंट। और मंत्री रेखा आर्या को छात्रवृत्ति आवेदन में आ रही जटिलताओं के विषय में अवगत कराया गया। उन्होंने कहा शीतकालीन अवकाश के चलते समाज कल्याण छात्रवृत्ति ऑनलाइन आवेदन की तिथि को और अधिक समय के लिए बढाएं जाने की मांग की, जिस पर मंत्री द्वारा मुख्यमंत्री को पत्र प्रेषित किया गया। साथ ही उन्होंने सचिव समाज कल्याण उत्तराखंड शासन को भी समस्याओं से अवगत कराते हुए निराकरण हेतु निर्देशित किया है। प्रतिनिधि मंडल मे बुटोइया के साथ जिला उपाध्यक्ष अर्चना सतीश, मंत्री नरेश टम्टा, कोषाध्यक्ष सुमित लाल, सदस्य सुभाष टम्टा शामिल रहे। बुटोइया ने बताया कि उन्होंने मुख्यमंत्री, सचिव समाज कल्याण, निदेशक समाज कल्याण को भी तिथि विस्तारित करने हेतु पत्र प्रेषित किए हैं। जिसमें उन्होंने बताया की 15 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश हैं ऊंचाई वाले विद्यालयों पर 31 जनवरी 2024 तक अवकाश है। जब विद्यालय खुलेंगे शिक्षकों द्वारा छात्रों एवं अभिभावकों को जागरूक किया जाएगा तभी जाकर अधिक से अधिक संख्या में इस योजना का लाभ पात्र छात्र-छात्राओं को मिल पाएगा। उन्होंने यह भी अवगत कराया है कि प्रधानाचार्य एवं नोडल अधिकारी का बायोमेट्रिक करने की प्रक्रिया अभी भी गतिमान है। सभी परिस्थितियों को मध्य नजर रखते हुए छात्रवृत्ति आवेदन की तिथि को बढ़ाया जाना नितांत आवश्यक है।

