अल्मोड़ा आज दिनांक 11/01/2024 को राष्ट्रीय सेवा योजना एस.एस.जे परिसर अल्मोड़ा तीनों इकाईयों के गांधी इन्टर कॉलेज पनुवानौला में चल रहे सात दिवसीय विशेष शिविर के पंचम दिवस पर विशिष्ट उद्देश्यों की पूर्ती हेतु जन जागरूकता तथा संबंधित कार्यक्लापों को आयोजित करने हेतु सोच संस्था अल्मोड़ा को आमंत्रित किया गया जिन्होंने सफाई स्वच्छता तथा मासिक धर्म से संबंधित विभिन्न मिथको को दूर करने तथा वैज्ञानिक तथ्यों को समझने हेतु राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवियों को जागरूक करने में सहयोग प्रदान किया। राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्यों की पूर्ति में एक अहम पड़ाव था क्योंकि राष्ट्रीय सेवा योजना के सभी शिविरार्थी किशोरावस्था की स्थिति में होते हैं अतः ऐसे कार्यक्रम उन्हें शारीरिक एवं सामाजिक बदलाव तथा जानकारी से जुड़ने तथा समाज में उन भ्रान्तियो को दूर करने हेतु अभिप्रेरित करते हैं कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. डी.एस.धामी तथा इंजीनियर रविंद्र नाथ पाठक ने मासिक धर्म से संबंधित विभिन्न ग्रंथियां तथा इसके वैज्ञानिक तथ्यों से अवगत कराया इसके पश्चात सोच संस्था के सदस्यों आशीष पंत, मयंक पंत,हिमानी ने विभिन्न खेलों के माध्यम से क्रियात्मक रूप में दूर करने का उत्कृष्ट प्रयास किया कार्यक्रम के पश्चात शोध संस्था के सदस्यों द्वारा सभी स्वयंसेवियों कार्यक्रम अधिकारियों तथा कार्यक्रम सहायकों को सेनेटरी नैपकिन पैड वितरित किए गए कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ.प्रेमा खाती कार्यक्रम सहायक नंदन जडौ़त, जितेंद्र कुमार, वरिष्ठ स्वयंसेवी राहुल, मोहित, अंकित ,योगेश कुमार, नवल, नवीन, योगेश, दर्शन, जगजीवन, तमन्ना, नेहा, दिव्या, गीता, पूजा, दीक्क्षा, उर्मिला, मोनिका, पारस, सुरेंद्र सहित समस्त स्वयंसेवीयो का सक्रिय सहयोग रहा।