नैनीताल दिनांक 07 जनवरी 2024 को उत्तराखण्ड राज्य के 38 परीक्षा केन्द्रों में आयोजित की गयी उत्तराखण्ड राज्य पात्रता परीक्षा U-SET 2024 के सभी विषयों / प्रश्न पत्रों की उत्तर कुंजिका (Answer Key) website https://www.usetonline.co.in पर अपलोड कर दी गयी है जिसका लिंक https://www.kunainital.ac.in. पर भी उपलब्ध है।
इस परीक्षा से सम्बन्धित सभी अभ्यर्थियों से अपेक्षा की जाती है कि वे उत्तर कुंजिका (Answer Key) के सम्बन्ध में अपने प्रत्यावेदन (यदि कोई हो) निम्न कार्यक्रमानुसार यू-सेट के पोर्टल के माध्यम से प्रेषित कर सकते है।