हलदुखाता भारतीय दलित साहित्य अकादमी गढ़वाल मंडल की एक सभा का आयोजन सर्वोदय चौक हलदुखाता में किया गया, कार्यक्रम का शुभारंभ वयोवृद्धा गांधीवादी सर्वोदय सेविका शशिप्रभा रावत द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर प्रमोद कुमार चौधरी को डॉ. आंबेडकर नेशनल फेलोशिप अवार्ड – 2023 से सम्माननित किया गया। यह सम्मान अकादमी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. एस पी सुमनाक्षर के प्रतिनिधि के रूप में मण्डलीय अध्यक्ष सुरेन्द्र लाल आर्य ‘सर्वोदयी पुरूष’ व अन्य गणमान्य व्यक्तियों के हाथों प्रदान किया गया, सम्मान स्वरूप पुष्पगुच्छ, बैज, अंगवस्त्र, स्मृति चिन्ह व सम्मान पत्र भेंट किया गया।
प्रोफेसर बी सी शाह ने कहा कि प्रमोद चौधरी लंबे अरसे से दीन दुखियों की सेवा में कार्य कर रहे हैं व माता-पिता विहीन व आर्थिक रूप से कमज़ोर छात्रों को अपने खर्चे पर पढ़ा रहे हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षा दान-महादान है व विज्ञान का विस्तार करना होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता भारतीय दलित साहित्य अकादमी के मण्डलीय अध्यक्ष सुरेन्द्र लाल आर्य ‘सर्वोदयी पुरूष’ ने व संचालन नेत्र सिंह रावत ने किया। सभा को मयंक प्रकाश कोठारी ‘भारतीय, विनय रावत, सर्वोदय सेविका शशिप्रभा रावत, मंजू रावत आदि ने संबोधित किया। इस अवसर पर बचन सिंह गुसाईं, बीर सिंह, अमेरिका सिंह, शूरबीर खेतवाल, सुदीप बौंठियाल, दीपक कुकरेती, श्रद्धा सुमन नेगी आदि मौजूद रहे।