नई दिल्ली उत्तराखंड शिल्पकार चेतना मंच की आम बैठक महेश चंद्र सभा अध्यक्ष के मार्गदर्शन में प्रारम्भ हुई जिसमें निम्नलिखित विषयों पर चर्चा हुई एवं सर्वसम्मति निम्नलिखित निर्णय लिये गये। 1.उत्तराखंड में शिल्पकार समाज के भूमिहीन लोगों के लिये सरकार से पर्याप्त भूमि आवंटित करने की मांग को लेकर एक बड़े भूमि आंदोलन करने पर सहमति बनी! 2.भूमि आंदोलन, उत्तराखंड शिल्पकार चेतना मंच की अगुवाई में किया जायेगा जिसमें समाज के सभी संगठनों और लोगों को भी जोड़ा जायेगा! 3.भूमि आंदोलन के लिए एक समिति का गठन किया गया है, जिसके शुरुआती सदस्य निम्नलिखित साथी रहेंगे जो पूरे आंदोलन की रणनीति तय करेंगे।
1. हरीश कुमार आर्य
2. महेंद्र प्रताप सिंह
3. मनोज आर्य
4. रोहित राघव
5. दिनेश शाह
6. विनोद कुमार