
अल्मोड़ा यूजीसी द्वारा 2023 दिसम्बर माह में आयोजित नेट परीक्षा का परिणाम दिनांक 18 जनवरी 2024 को जारी हुआ जिसमें गोलना करड़िया अल्मोड़ा निवासी ममता आर्या ने इतिहास विषय से यूजीसी नेट परीक्षा उत्तीर्ण की है! बता दें ममता आर्या ने वर्ष 2020 में जय अरिहंत कालेज हल्द्वानी से बी एड किया है और वर्ष 2022 में सोबन सिंह जीना परिसर अल्मोड़ा से इतिहास विषय से एम ए किया है! ममता आर्या मूलरूप से ग्राम बाराकोट पोस्ट रज्यूड़ा लमगड़ा जिला अल्मोड़ा की रहने वाली है! इनके पिता दिग्पाल आर्या राजकीय प्राथमिक विद्यालय टकोली लमगड़ा अल्मोड़ा में प्रधानाध्यापक के पद पर कार्यरत् है और अनुसूचित जाति जनजाति शिक्षक एसोसिएशन जनपद अल्मोड़ा के जिला कोषाध्यक्ष के पद पर है! इनकी माता कमला आर्या गृहणी है! ममता की सफलता पर उनके परिवार में खुशी की लहर है! ममता ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता और गुरु जनों को दिया है ममता ने यह सफलता बिना कोचिंग के स्व अध्ययन से प्राप्त की है! ममता की इस सफलता पर उनके परिवार रिशतेदार और मित्रों ने उन्हें बधाई दी और भावी भविष्य के लिए शुभकामनाएँ प्रेषित की है!