
कैथल हरियाणा आज दिनांक 30/01/2024 को जन शिक्षा अधिकार मंच कैथल द्वारा जारी धरना आज 491 वें दिन भी जारी रहा, धरने की अध्यक्षता दिलबाग सिंह ने की, दिलबाग सिंह ने कहा कि जनतंत्र में जनता की आवाज को सुनना चाहिए लेकिन केंद्र और प्रदेश सरकार लोगों की आवाज को नजरंदाज कर रही है, यह सच्चे लोकतंत्र के लिए किसी भी प्रकार से उचित नहीं है। जन शिक्षा अधिकार मंच के संयोजक जयप्रकाश शास्त्री ने कहा कि कैथल जिला प्रशासन को अपना नैतिक दायित्व निभाना चाहिए, जिला प्रशासन ने हमें दो बार आश्वासन दिया, अभी जिला प्रशासन ने 26 जनवरी तक जन शिक्षा अधिकार मंच कैथल की मांगों के समाधान का उचित आश्वासन दिया था, लेकिन जिला प्रशासन की ओर से अभी तक हमें इस संबंध में कोई भी संदेशा नहीं मिला है, जबकि जिला प्रशासन की यह जिम्मेदारी बनती है कि हमें इस संबंध में अवगत करवाया जाए। इस अवसर पर आज जयपाल फौजी ने कहा कि चिराग योजना किसी भी प्रकार से प्रदेश के हित में नहीं है, प्रदेश सरकार को इस पर चिंतन करना चाहिए और प्रदेश के हित में इसको तुरंत वापस लेना चाहिए, शिक्षक नेता सुरेश द्रविड़ पर दर्ज एफआईआर बदले की भावना से प्रेरित है क्योंकि शिक्षक नेता सुरेश द्रविड़ ने जनता के तमाम तबकों के बीच भाईचारा निर्माण करने कार्य किया है, जिसकी ज्यादा से ज्यादा तारीफ करने की आवश्यकता है लेकिन प्रदेश सरकार शिक्षक नेता सुरेश द्रविड़ को सबक सिखाना चाहती है क्योंकि प्रदेश सरकार में शामिल और नेतृत्वकर्ताओ को अमन,चैन और भाईचारा पसंद नहीं है। धार्मिक कार्यों को प्रशासनिक कार्यों से अलग रखना चाहिए, संवैधानिक शक्तियों के दुरुपयोग से हमारे लोकतंत्र और संवैधानिक व्यवस्था को गहरा धक्का लगेगा।सरकारों को इस संबंध में सोचना चाहिए और हर कीमत पर लोकतंत्र और संविधान सम्मत कार्यों को ही महत्व देना चाहिए और असंवैधानिक कार्यों से बचना चाहिए। धरने पर आज कृष्ण कुमार, रमेश कुमार, अनिल, दलबीर सिंह, फग्गु, बलवंत रेतवाल, वीरभान हाबड़ी, मामचंद खेड़ी सिम्बल, नफा रामगढ़, सतबीर प्यौदा, ईश्वर, राजबीर आदि भी उपस्थित थे।