
अल्मोड़ा उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल के निर्देशानुसार एवं अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अल्मोड़ा के मार्गदर्शन में सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,अल्मोड़ा शचि शर्मा के निर्देशन में आज दिनांक 04.02.2024 को ‘‘जेलों में किशोरों की पहचान करने और कानूनी सहायता प्रदान करने के लिए अखिल भारतीय अभियान -2024’’ के अनुक्रम में जिला कारागार, अल्मोड़ा में जेल में निरुद्ध बंदियो हेतु विधिक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर कारागार में निरुद्ध बंदियों को किशोर न्याय अधिनियम के आवश्यक प्रावधान एवं उपरोक्त अभियान के तहत दिनांक 10.02.2024 तक चलने वाले सर्वे के विषय पर पुन: जागरूक किया गया। शिविर में प्ली बारगेनिग, कम्पाउंडिंग, बंदियो के अधिकारो आदि विषयो के सम्बन्ध में भी जागरूक किया गया। इस अवसर पर रिटेनर अधिवक्ता तुलसी जोहरी,पी. एल. वी नीता नेगी व जेल पी. एल. वी भी उपस्थित रहे।