पिथौरागढ़ पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़, लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार, आगामी लोकसभा निर्वाचन के दृष्टिगत जनपद पिथौरागढ़ स्तर पर हिस्ट्रीशीटरों की निगरानी हेतु चलाए गए अभियान के अंतर्गत जनपद के समस्त थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटरों को थाने बुलाकर भौतिक सत्यापन परेड कराते हुए उनकी दैनिक गतिविधियों के बारे में जानकारी ली गई साथ ही उन्हें अच्छे आचरण के साथ जीवन यापन करने तथा आपराधिक गतिविधियों में लिप्त न रहने व जनपद से बाहर जाने से पूर्व पुलिस को सूचित करने की सख्त हिदायत दी गई।