
अल्मोड़ा कुमाऊँ विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित यू सैट परीक्षा का परिणाम दिनांक 6 फरवरी 2024 को जारी हुआ! जिसमें शोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के अल्मोड़ा परिसर से हिन्दी विषय की शोधार्थी आशा सैनी ने हिन्दी विषय से यू सैट परीक्षा उत्तीर्ण की इससे पहले वर्ष 2023 में आशा ने हिन्दी से नेट जे आर एफ परीक्षा उत्तीर्ण की है! आशा ने बताया कि वो विषय परिस्थितियों में अपना अध्ययन कर रही हैं! वर्तमान में आशा हिन्दी विषय से एसोसिएट प्रोफेसर डाॅ प्रीति आर्या के दिशानिर्देश पर शोध कर रही है साथ ही प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही है! आशा ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता गुरू जनों को दिया है! आशा की सफलता पर उनके शोध निर्देशक एसोसिएट प्रोफेसर डाॅ प्रीति आर्या, असिस्टेंट प्रोफेसर डाॅ बचन लाल, डाॅ तेजपाल, डाॅ आशा शैली, ने खुशी व्यक्त करते हुए आशा को बधाई दी और भावी भविष्य के लिए शुभकामनाएँ प्रेषित की!