अल्मोड़ा कुमाऊँ विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित यू सैट परीक्षा का परिणाम दिनांक 6 फरवरी 2024 को जारी हुआ! जिसमें शोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के राजकीय महाविद्यालय गणाई गंगोलीहाट पिथौरागढ़ से हिन्दी विषय के शोधार्थी गौरव कुमार ने हिन्दी विषय से यू सैट परीक्षा उत्तीर्ण की गौरव मूल रूप से पिथौरागढ़ जिले के गंगोलीहाट तहसील के ग्राम सभा मल्ली बसै थसाईथल के रहने वाले है! वर्तमान में गौरव राजकीय महाविद्यालय गणाई गंगोलीहाट पिथौरागढ़ के प्राचार्य प्रोफेसर सिद्धेश्वर सिंह के दिशा निर्देश में हिन्दी से शोध कर रहे हैं और शहीद डी के खोला बी एड कालेज दिनेशपुर रूद्रपुर ऊधमसिंह नगर में सहायक प्राध्यापक के पद पर अपनी सेवा दे रहे हैं! गौरव ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता गुरू जनों को दिया है! गौरव की सफलता पर उनके शोध निर्देशक प्रोफेसर डाॅ सिद्धेश्वर सिंह और उनके मित्र देव राम, पंकज कुमार और पारिवारिक जनों ने खुशी व्यक्त करते हुए बधाई दी और भावी भविष्य के लिए शुभकामनाएँ प्रेषित की!