कैथल हरियाणा आज दिनांक 08/02/2024 को जन शिक्षा अधिकार मंच कैथल द्वारा जारी धरना आज 500 वें दिन भी जारी रहा, धरने की अध्यक्षता पटवारी एवं कानूनगो एसोसिएशन हरियाणा के वरिष्ठ नेता फग्गु राम ने की, फग्गु ने आज इस अवसर पर कहा कि जन शिक्षा अधिकार मंच कैथल द्वारा जारी धरना आज धरने के सफलतापूर्वक 500 दिन पूरे कर चुका है, यह कैथल के इतिहास में भी एक नया अध्याय है, भारत देश में शिक्षा व्यवस्था में सुधार के लिए तथा राजद्रोह के विरोध में अनिश्चितकालीन धरना यह पहला धरना है। यह वह धरना है जो 28 सितंबर से कैथल के जिला सचिवालय में लगातार जारी है और दिन रात चलने वाला भी इतना लम्बा पहला धरना है,इस धरने को शिक्षकों, कर्मचारी संगठनों, मजदूर संगठनों, छात्रों, नौजवानों, बेरोजगारों, महिलाओं, किसान संगठनों द्वारा समर्थन जारी है। आज इस अवसर पर राजा राम ने कहा कि हरियाणा सरकार जन शिक्षा अधिकार मंच की मांगों का तुरंत समाधान करें और शिक्षक नेता सुरेश द्रविड़ पर दर्ज एफआईआर को रद्द करें अन्यथा भाजपा के नेताओं को इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी और चुनावों में करारी हार का सामना करना पड़ेगा। धरना स्थल पर आज दिलबाग, कृष्ण कुमार, रमेश कुमार,सचिन, सतबीर प्यौदा, भीम सिंह तितरम, मामचंद खेड़ी सिम्बल, वीरभान हाबड़ी, रणधीर ढुंढ़वा, बलवंत रेतवाल, सुखपाल मलिक आदि भी उपस्थित थे।