द्वाराहाट उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल के निर्देशन एवं अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अल्मोड़ा श्रीकांत पाण्डेय के मार्गदर्शन में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अल्मोड़ा के निर्देशन में 15 फरवरी 2024 से 29 फरवरी 2024 तक समस्त जनपद अल्मोड़ा में चलाए जा रहें साइबर क्राइम, आनलाइन फ्राड व सोशल मीडिया स्कैम के अनुक्रम में दिनांक 22/02/2024 को पैरा लीगल वालियंटर अनीता आर्या व बीना देवी द्वारा राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय गवाड़ द्वाराहाट में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया व उपस्थित छात्र, छात्राओं को साइबर अपराध, ऑनलाइन धोखाधड़ी और सोशल मीडिया घोटाले की घटनाएं अक्सर रिपोर्ट की जाती हैं और दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही हैं। इन अपराधों को बहुत ही उच्च तकनीकों और उच्च-स्तरीय अनुप्रयोगों और सॉफ़्टवेयर का उपयोग करके बहुत चतुराई और तकनीकी रूप से करने का प्रयास किया गया है। इसके कारण, आम जनता हैकर्स द्वारा की गई धोखाधड़ी को समझ नहीं पाती है और परिणामस्वरूप, वे आसानी से फंस जाते हैं और अपनी मेहनत की कमाई खो देते हैं। साइबर अपराध, ऑनलाइन धोखाधड़ी और सोशल मीडिया स्कैनिस अक्सर कंप्यूटर, नेटवर्क, मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट और उपकरणों को लक्षित करके अपराध करते हैं। कभी-कभी, इन अपराधों में रिवेंज पोर्न, साइबर-स्टॉकिंग, उत्पीड़न, धमकाने और बाल यौन शोषण जैसी चीजें भी शामिल होती हैं। यहां तक कि, कभी-कभी इन घटनाओं और अपराधों के कारण पीड़ितों को आत्महत्या भी करनी पड़ती है। ये अपराध निरंतर विकसित हो रहे हैं, हर साल नए खतरे सामने आ रहे हैं, यह जानना बहुत महत्वपूर्ण है कि इन अपराधों को कैसे पहचाना जाए, जो जनता और उनके महत्वपूर्ण व्यक्तिगत डेटा की सुरक्षा के लिए पहला कदम हो सकता है व साइबर अपराध, ऑनलाइन धोखाधड़ी और सोशल मीडिया घोटालों के बारे में जागरूक करने की तत्काल और अत्यधिक आवश्यकता है व गरीबी उन्मूलन का प्रभावी कार्यान्वयन) योजना, 2015, गरीबी उन्मूलन के तहत केंद्रीय/राज्य कल्याण योजनाओं, ट्रांसजेंडर समुदाय के अधिकारों, सामाजिक अधिकारों, जिसमें स्वास्थ्य, आवास, रोजगार, पेंशन, शिक्षा तक पहुंच, न्याय तक पहुंच, बुनियादी सेवाएं, ई-ट्रू कॉपी मॉड्यूल, ई-सेवा केंद्र, मामलों की ई-फाइलिंग,PoSH अधिनियम, सभी स्तरों पर पूर्ण और समान प्रतिनिधित्व और भागीदारी और सभी महिलाओं और लड़कियों के सशक्तिकरण,नालसा( नशीली दवाओं के दुरूपयोग से पीडितों के लिए कानूनी सेवाएं और नशीली दवाओं के खतरे का उन्मूलन योजना)2015,दिव्यांगजन कौशल विकास और दिव्यांगजन रोजगार सेतु एप ,जरूरतमंद व्यक्तियों/वादियों/आम लोगों को ऑनलाइन कानूनी सेवाएं हेल्पलाइन नंबर-15100, नालसा के वेब पोर्टल LSMS, LAIS एवं वेब साइट आदि की जानकारी दी गई तथा 09.03.2024 को आगामी लोक राष्ट्रीय लोक अदालत के विषय में बताया गया।