
सल्ट (अल्मोड़ा) आज दिनांक 14 मार्च 2024 को पीपल्स पार्टी आफ इंडिया डेमोक्रेटिक की सल्ट विधानसभा की एक बैठक मौलेखाल सल्ट में आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता राज्य कार्यकारिणी सदस्य नंदकिशोर द्वारा की गयी। और संचालन विजय कुमार द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि एडवोकेट डॉ प्रमोद कुमार ने कहा पी पी आई डी एक लोकतांत्रिक पार्टी है जो देश में लोकतंत्र स्थापित करना चाहती है आज देश में लोकतंत्र खतरे में है संविधान को खत्म किया जा रहा है लोगों के हक अधिकार छीने जा रहे हैं और उन्होंने कहा आज संविधान पूरी तरह लागू नहीं किया जा रहा है। जिस दिन पी पी आई डी केंद्र में सरकार बनाएगी उस दिन संविधान को पूरी तरह से लागू किया जाएगा। इसी के साथ पी पी आई डी ने अल्मोड़ा पिथौरागढ़ लोकसभा के चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत भी मौलेखाल सल्ट से कर दी है। तथा युवा नेता विजय कुमार को पी पी आई डी यूथ विंग का जिला अध्यक्ष बनाया गया। और जितेंद्र कुमार को पी पी आई डी सल्ट ब्लॉक अध्यक्ष बनाया गया। बैठक में नंदकिशोर, एडवोकेट डॉ प्रमोद कुमार, पूरन कुमार, जगत प्रकाश, राजेंद्र कुमार, सुरेश चंद्र, जितेंद्र कुमार, राकेश, नंदराम, आनंद राम, पुष्कर राम, ललित कुमार, बालकृष्ण, करण आदि लोग मौजूद थे।