अल्मोड़ा उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के दिशा निर्देशानुसार एवं अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोड़ा के मार्गदर्शन में शचि शर्मा, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,अल्मोड़ा द्वारा दिनांक 15.03.2024 को संचालित लीगल एड क्लीनिक ग्रामीण विधिक सेवा व सहायता केंद्र तहसील अल्मोड़ा का निरीक्षण किया गया। लीगल एड क्लिनिक ग्रामीण विधिक सेवा व सहायता केंद्र तहसील अल्मोड़ा में नियुक्त पी.एल.वी भावना तिवारी व नीता नेगी द्वारा किए जा रहे कार्यो की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए गए।