बागेश्वर उत्तराखंड से एक अंतरजातीय विवाह का मामला सामने आया है जिसमें ग्राम सुभाई, पोस्ट ऑफिस सुभाई, तहसील जोशीमठ, जिला चमोली निवासी रविता पुत्री केदार सिंह ने प्रार्थिनी हिमांशु पुत्र राकेश लाल निवासी ग्राम भेना, पोस्ट ऑफिस जोशीमठ, तहसील जोशीमठ, जिला चमोली से अंतरजातीय विवाह किया है। उन्होंने बताया कि वह दोनों बालिक है और उन्होंने 12/ 3/2024 को आर्य समाज मंदिर बागेश्वर में विधिवत विवाह किया है। प्रार्थिनी रविता ने बताया कि मेरे पति दलित समाज से हैं जिस कारण मेरे अंतरजातीय विवाह से मेरे माता-पिता, भाइयों, समाज के अराजक तत्वों, जातिवादी मानसिकता के लोगों से हम दोनों को जान माल का खतरा है जिसके लिए हमने प्रशासन से जान माल की सुरक्षा प्रदान करने की मांग की है। ज्ञातव्य है की 1 वर्ष पहले ही अंतरजातीय विवाह करने पर जगदीश की हत्या का मामला हमारे सामने आया था जिस पर प्रशासन से सुरक्षा की मांग करने पर भी उसे सुरक्षा प्रदान नहीं की गई थी और जगदीश को अपनी जान गंवानी पड़ी थी। इन्होंने जिलाधिकारी बागेश्वर और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला बागेश्वर को पत्र लिखकर अपनी जान माल की सुरक्षा की मांग की है।