हरिद्वार पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक) के निर्देशानुसार मू. के. पी. सिंह, PPID जिला अध्यक्ष, हरिद्वार (उत्तराखंड) द्वारा दिनांक 20 मार्च 2024 को रुड़की में आयोजित एक बैठक में, पार्टी से हरिद्वार लोकसभा प्रत्याशी के लिए इन्जी. ललित कुमार को टिकट प्राप्त हुआ। साथ ही पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में हरिद्वार चुनाव कार्यालय से नामांकन फार्म भी प्राप्त किया गया। ललित कुमार करेंगे 23 मार्च को संभावित तौर पर नामांकन पत्र दाखिल। इस मौके पर जिला सचिव मू. कृष्णपाल सिंह, जिला कोषाध्यक्ष महावीर सिंह, युवा नेता देवराज सिंह आदि उपस्थित रहे। प्रत्याशी ललित कुमार ने की समर्थक जनों से अपील_उम्मीद है आप सभी अपनी प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष सहयोग की भूमिका अदा कर, शोषित, पीड़ित और समस्त आम जन की आवाज़ को, संवैधानिक दस्तक के रूप में, उनके अधिकारों और संविधान की राजनीति से समतामूलक भारत राष्ट्र निर्माण में साथ और सहयोग करेंगे।_मेरे जैसे एक साधारण किसान–मजदूर के बेटे के लिए, इस महान जिम्मेदारी को अदा करना, आप सभी के सहयोग से ही संभव होगा।