
उधमसिंहनगर आज दिनांक 23 मार्च 2024 को पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक के नैनीताल लोकसभा से प्रत्याशी अमर सिंह सैनी के लिए डोर टू डोर प्रचार प्रसार एवं जनसंपर्क किया गया साथ ही लोगों को वोट के अधिकार के बारे में जानकारियां दी गई और वोट के महत्व के बारे में बताया गया। संविधान में दिए गए मौलिक अधिकारों के बारे में भी चर्चा की और जनता को पार्टी की नीतियों से अवगत कराया गया। आने वाले 19 अप्रैल को लोकसभा मतदान के लिए अधिक से अधिक संख्या में मतदान केंद्र पहुंचकर अमर सिंह सैनी के पक्ष में वोट करने की अपील की इस कार्यक्रम में हरीश मौर्य प्रदेश उपाध्यक्ष पी पी आई डी, सुधीर कुमार संगठन सचिव, संजय पाल जिला अध्यक्ष मूल निवासी संघ, नरेश सैनी, नितिन सैनी, राजेश सैनी, जयराम वर्मा आदि लोग मौजूद रहे।