पिथौरागढ़ पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़, रेखा यादव के निर्देशानुसार, तथा पुलिस उपाधीक्षक पिथौरागढ़, परवेज अली के पर्यवेक्षण में जनपद में बाल भिक्षावृत्ति की रोकथाम हेतु ऑपरेशन मुक्ति अभियान चलाया गया है। उक्त के क्रम में आज दिनांक 28.03.2024 को एण्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट पिथौरागढ़, द्वारा डीडीहाट क्षेत्रांतर्गत “भिक्षा नही, शिक्षा दें” के प्रति जन-जागरूकता अभियान चलाते हुए, बाल भिक्षावृत्ति, महिला अपराध, मानव तस्करी, बाल श्रम तथा उत्तराखण्ड पुलिस एप, गौरा शक्ति आदि के साथ-साथ पुलिस हेल्पलाइन नम्बर डॉयल- 112, साइबर हेल्पलाइन नम्बर- 1930, सी0एम0 हेल्पलाइन नम्बर-1905 आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।