देहरादून प्रकृति के संदेश वाहक के रूप में कार्य कर रहे पर्यवरणविद् वृक्षमित्र डॉ त्रिलोक चंद्र सोनी ने 19 अप्रैल को होने जा रहे लोकसभा सामान्य चुनाव में परिवार के हर सदस्य को वोट देने की अपील की उन्होंने मठियाण गांव, हटवाल गांव, लामकाण्डे व मरोड़ा के महिलाओं, पुरुषों व युवाओं से अपने शतप्रतिशत मताधिकार का प्रयोग करने को प्रेरित किया। डॉ सोनी ने कहा हम गांव के लोग हैं ग्रामीण क्षेत्रों में पशुओं के चारे उन्हें चुगाने व खेतो का काम अपनी ध्याणी मजदूरी में लोग लगे रहते हैं। कहा जितना अपना दिनचर्या का कार्य जरूरी है उतना ही महत्वपूर्ण वोट देना हमारा कर्तव्य हैं। हमारा असली पहचान तभी हैं जब हम अपना वोट देकर मजबूत लोकतंत्र को बनाएंगे। मजबूत लोकतंत्र तभी बनेगा जब हम घर घर से अपना वोट देंगे। समाजसेवी हुकुम सिंह हटवाल ने सभी गांव के लोगो से अपना वोट देने की अपील की वही मलिका देवी ने कहा हम गांव के बहु बेटियों को आगे आना चाहिए और अपने वोट की एहमियत जाननी चाहिए। डॉ सोनी हमें लगातार वोट देने के लिए गांव के लोगो को जागरूक कर है हमारा भी दायित्व हैं कि हम अपने मताधिकार का प्रयोग कर मजबूत लोकतंत्र बनाएं। कार्यक्रम में नवीन भारती, महावीर सिंह धनोला, वीरसिंह राणा, राखी देवी, रीता देवी, आनंदी देवी एवं अन्य उपस्थित थे।