अल्मोड़ा पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक पार्टी के अल्मोड़ा पिथौरागढ़ संसदीय क्षेत्र के प्रत्याशी एडवोकेट डाॅ प्रमोद कुमार ने आज अपने चुनाव कार्यालय में प्रेस वार्ता की! उन्होंने अपने विचार रखते हुए कहा कि भाजपा कांग्रेस एक ही सिक्के के दो पहलू है उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड में हजारों बैक लाॅग के पद खाली है पर इस राज्य में भाजपा कांग्रेस दोनों दलों की बारी बारी से सरकार रही परंतु कभी भी किसी भी सरकार ने बैक लाॅग कोटा पूरा नहीं किया! और जो पदोन्नति में आरक्षण मिलता था वो भी इन दोनों दलों ने मिलकर पदोन्नति में आरक्षण खत्म किया! जबकि इंदु कुमार पांडे की रिपोर्ट में कहा गया था कि उत्तराखंड के अनुसूचित जाति जनजाति का उच्च पदों पर पदोन्नति रिक्त हैं इन को अभी पदोन्नति में आरक्षण दिया जाना चाहिए परंतु कांग्रेस पार्टी की सरकार ने पदोन्नति में आरक्षण लागू करने के बजाय उसकी समीक्षा के लिए इरशाद हुसैन कमेटी का गठन कर दिया और फिर कांग्रेस सरकार ने उसके कार्यकाल को बड़ा दिया बाद में फिर भाजपा की सरकार ने पूर्ण रूप से पदोन्नति में आरक्षण को खत्म कर दिया! उन्होंने कहा कि आज जो ये अनियोजित विकास हो रहा है उसके जिम्मेदार भी यही दोनों दलों भाजपा कांग्रेस की सरकार जिम्मेदार है जो अपने ठेकेदार मित्रों को निर्माण के नाम पर फायदा पहुंचा रहे हैं! उन्होंने कहा कि जो वन कुछ साल पहले हरे भरे रहते थे वो आज कंक्रीट के जगलों पर तबदील हो गये हैं इसके जिम्मेदार भी यही दोनों दल भाजपा कांग्रेस हैं जो विकास के नाम पर घने जंगलों को काटकर कंक्रीट में बदल रहे हैं! उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि अल्मोड़ा पिथौरागढ़ संसदीय क्षेत्र के सभी पढ़े लिखे वोटर है जो संविधान की सुरक्षा के लिए पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक को वोट देकर भारी बहुमत से जीत दिलाएगी!