चमोली पुलिस अधीक्षक जनपद चमोली सर्वेश पंवार (IPS) द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को मादक पदार्थो के तस्करों पर नकेल कसने के अतिरिक्त वन्य जीवों के अंगों की तस्करी करने वालों पर सर्तक दृष्टि रखते हुए अपराध को अंजाम देने वालों के विरूद्व कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए गये है। समस्त प्रभारियों द्वारा लगातार चैकिंग एवं आवश्यक कार्यवाही करते हुए संदिग्धों पर सर्तक दृष्टि रखी जा रही है। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में वन्य जीव जन्तुओं की तस्करी की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 02 व 03.04.2024 की रात्रि को एसओजी व थाना थराली पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान मींग गेधेरे के पास से अभियुक्त विक्रम सिंह उर्फ डब्बू पुत्र नेत्र सिंह निवासी ग्राम वासिना तहसील थराली उम्र 38 वर्ष व दिनेश सिंह पुत्र मेहरवान सिंह निवासी ग्राम कंसोला थाना थराली उम्र 45 वर्ष को गुलदार (लैपर्ड) की खाल के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस टीम द्वारा खाल की पहचान करने हेतु वन विभाग की टीम को मौके पर बुलाया गया जिसमें वन दरोगा बलवंत सिंह द्वारा जंगली जानवर की खाल की जांच कर गुलदार (लैपर्ड) की खाल होना बताया गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा पूछताछ में बताया गया कि गुलदार लगभग एक से दो वर्ष पूर्व जंगल में मरा हुआ मिला था। जिसकी हड्डियों को जंगल में ही मिट्टी में दबा दिया था और खाल को अपनी छानी में सुखाकर बेचने के लिए ले जा रहे थे। थाना थराली पुलिस द्वारा अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।