द्वाराहाट (अल्मोड़ा) उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल के निर्देशन एवं अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अल्मोड़ा श्रीकांत पाण्डेय के मार्गदर्शन में शचि शर्मा, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोड़ा के निर्देशन में पैरा लीगल वालियंटर बीना देवी व दीपा चौधरी द्वारा दिनांक -04/04/2024 को स्कील डेवलोपमेन्ट सेंटर दूनागिरी रोड द्वाराहाट में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया तथा छात्र-छात्राओं को नालसा (बच्चों और उनके संरक्षण के लिए बाल मैत्रीपूर्ण कानूनी सेवाएं) योजना, 2015,गिरफ्तारी से पहले, गिरफ्तारी और रिमांड चरण पर न्याय तक शीघ्र पहुंच, मानव तस्करी, साइबर अपराध, इंटरनेट और सोशल मीडिया धोखाधड़ी/हनी ट्रैप, रिवेंज पोर्न,साइबर स्टाकिंग,उत्पीड़न, बदमाशीं,साइबर अपराधों पर बाल यौन शोषण और विदेशी नंबरों से साइबर अपराध/घोटालों, कार्यस्थल पर महिलाओं के यौन उत्पीड़न (रोकथाम, निषेध और निवारण) अधिनियम, 2013 (संक्षेप में PoSH अधिनियम) के प्रावधानों, नालसा(नशीली दवाओं के दुरूपयोग से पीडितों के लिए कानूनी सेवाएं और नशीली दवाओं के खतरे का उन्मूलन योजना) 2015, दिव्यांगजन कौशल विकास और दिव्यांगजन रोजगार सेतु एप ,जरूरतमंद व्यक्तियों/वादियों/आम लोगों को ऑनलाइन कानूनी सेवाएं हेल्पलाइन नंबर-15100, एडीआर, नालसा के वेब पोर्टल LSMS, LAIS एवं वेब साइट आदि की जानकारी दी गई।