पिथौरागढ़ पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ रेखा यादव, के आदेशानुसार, पुलिस उपाधीक्षक पिथौरागढ़/ नोडल परवेज अली के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक ए0एच0टी0यू0 सतवीर सिंह के नेतृत्व में ए0एच0टी0यू0 टीम पिथौरागढ़ द्वारा जनपद क्षेत्रान्तर्गत, जो बच्चे किसी भी कारण से स्कूल से ड्रापआउट हो चुके हैं या स्कूल नही जा पा रहे हैं, उनको चिन्हित कर उनका पुनः स्कूल में दाखिला कराकर उनको किताबें, स्कूल ड्रैस आदि आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराया जा रहा है, जिसमें विभिन्न एनजीओ/संस्थाओं द्वारा भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया जा रहा है। इसी क्रम में आज दिनांक 06.04.2024 को जनपद की ए0एच0टी0यू0 टीम हे0का0 तारा बोनाल, हे0 का0 दीपक खनका, का0 निर्मल किशोर, का0 रणवीर कम्बोज चाइल्ड हेल्प लाईन से उर्मिला व बबीता, द्वारा जनपद क्षेत्रान्तर्गत पूर्व में चिन्हित किये हुए, आर्थिक तंगी के कारण स्कूल छोड़ चुके 02 बच्चे तथा स्कूल नही जा पा रहे 10 बच्चे (कुल 12 बच्चों) का राजकीय प्राथमिक विद्यालय टकाना में दाखिला कराया। टीम द्वारा समय समय पर उसकी समस्याओं के बारे में जानकारी प्राप्त कर उनका समाधान किया जायेगा तथा उनको स्कूल बैग, ड्रैस कापी किताबें आदि उपलब्ध करायी जायेंगी, ताकि बच्चे नियमित रूप से स्कूल जा सके। बच्चों को स्कूल जाते देख उनके माता-पिता द्वारा खुशी जाहिर करते हुए पुलिस टीम की सराहना करते हुए धन्यवाद प्रकट किया।