पिथौरागढ़ पिथौरागढ़ पुलिस को फर्जी सिम कार्ड मामले में बड़ी सफलता हाथ लगी है। दिनांक 08.04.2024 को पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ रेखा यादव के आदेशानुसार, पुलिस उपाधीक्षक पिथौरागढ़ परवेज अली के पर्यवेक्षण में एस0ओ0जी0 प्रभारी मनोज पाण्डेय व एस0एच0ओ0 बेरीनाग उमराव सिंह के नेतृत्व में एस0ओ0जी0 व थाना बेरीनाग पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर नई बाजार बेरीनाग स्थित आर0के0 इलैक्ट्रोनिक मोबाइल दुकान पर छापेमारी की गयी, जहाँ तीन लोगों क्रमशः दुकान स्वामी रघुवीर कार्की पुत्र हरेन्द्र सिंह निवासी नई बाजार, बेरीनाग, एयरटैल कम्पनी का डिस्ट्रीब्यूटर विमल सिंह पुत्र गोविन्द सिंह निवासी उपरोक्त, वोडा/एयरटैल कम्पनी का एजेन्ट विजय सिंह पुत्र हरेन्द्र सिंह निवासी उपरोक्त को 398 एक्टिवेट सिम (135 एयरटैल, 163 वोडाफोन/आईडिया) तथा 700 डिएक्टिवेट फर्जी सिम के साथ हिरासत में लेकर थाना बेरीनाग में धारा 120बी/ 420 भा.द.वि. के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्तों को धारा 41 क crpc का नोटिस देकर छोड़ा गया तथा नियत तिथि में पुलिस / न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत होने की हिदायत दी गयी। अभियुक्तों से 02 बायोमैट्रिक फिंगर डिवाइस, 14 आधार कार्ड, 1 मोबाइल फोन भी बरामद किया गया। अभियुक्त उक्त सिम कार्ड लोगों को ऊंचे दामों में बेचकर लाभ कमाते थे।