द्वाराहाट (अल्मोड़ा) आज दिनांक 14 अप्रैल 2024 को मूलनिवासी संघ तहसील इकाई द्वाराहाट द्वारा विश्वरत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का जन्म दिवस चौखुटिया रोड द्वाराहाट अंबेडकर पार्क पर बड़ी धूमधाम से मनाया गया। सर्वप्रथम सभी लोगों ने बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया उसके बाद सभा का आयोजन हुआ जिसकी अध्यक्षता मूल निवासी संघ के जिला अध्यक्ष प्यारेलाल व संचालन नंदकिशोर द्वारा किया गया। सभा को संबोधित करते हुए वंचित स्वर के संपादक एडवोकेट डॉक्टर प्रमोद कुमार ने बाबा साहब के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उन्होंने कितने संघर्षों के बाद संविधान में हमें अधिकार दिये आज हम जो कुछ भी है सब बाबा साहब की बदौलत है और भारतीय संविधान में उनके द्वारा दिए गए अधिकारों के वजह से है। सभा में कई सामाजिक संगठन व सैकड़ो लोग मौजूद थे।