पिथौरागढ़ दिनांक- 07.03.2024 को शिकायतकर्ता द्वारा कोतवाली अस्कोट में तहरीर दी गई थी कि, किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनकी नाबालिक भतीजी उम्र लगभग 17 वर्ष का आपत्तिजनक वीडियो व्हाट्सएप पर वॉयरल किया गया है। वादिनी द्वारा उक्त वीडियो बेरीनाग निवासी दीपक द्वारा वॉयरल किये जाने की सम्भावतना व्यक्त की गई, तथा बताया गया कि वह पूर्व में भी वीदिनी की भतीजी को डरा धमकाकर अपने साथ ले गया था। वादिनी द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध कोतवाली अस्कोट में धारा- 504/506 भा0द0वि0, 11/12 पोक्सो अधि0 व 67(A) IT Act के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़, रेखा यादव द्वारा उक्त प्रकरण को गम्भीरता से लेते हुए अभियुक्त की जल्द से जल्द गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अस्कोट को निर्देशित किया गया। जिस पर प्रभारी निरीक्षक, पी0सी0 जोशी द्वारा गहन सुरागरसी पतारसी करते हुए विवेचना के दौरान प्रकाश में आये अभियुक्त दीपक कुमार पुत्र हरीश राम, निवासी- ग्राम चौखुना पो0 राईआगर तहसील बेरीनाग जिला पिथौरागढ़ उम्र- 24 वर्ष को गिरफ्तार किया गया तथा उसके पास से घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन भी जब्त किया गया।