अल्मोड़ा उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल के निर्देशन एवं अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अल्मोड़ा श्रीकांत पाण्डेय के मार्गदर्शन में सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोड़ा शचि शर्मा के निर्देशानुसार दिनांक 17/04/2024 को पैरा लीगल वालिंटियर दीपा आर्या व दीपा पांडे द्वारा तहसील स्यालीधार से कोसी तक विभिन्न दुकानों व मेडिकल स्टोर में समाप्ति तिथि के पश्चात् बिक रहे पदार्थो व दवाओं तथा एक्सपायरी बॉक्स की जांच की गई।