पिथौरागढ़ पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़, रेखा यादव के निर्देशन में एवं पुलिस उपाधीक्षक पिथौरागढ़, परवेज अली के पर्यवेक्षण में जनपद पुलिस द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन- 2024 के दृष्टिगत जारी प्रभावी आदर्श आचार संहिता के तहत लगातार सघन चैकिंग अभियान चलाते हुए अवैध रुप से शराब व अन्य मादक पदार्थों की बिक्री/ तस्करी करने वाले अराजक तत्वों के विरुद्ध कड़ी वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। जिस क्रम में आज दिनांक- 20.04.2024 को थानाध्यक्ष गंगोलीहाट, मंगल सिंह व हमराही हेड का0 मनोज कुमार भट्ट द्वारा गंगोलीहाट थाने के ऊपर पनार-गंगोलीहाट रोड पर चैकिंग के दौरान अभियुक्त पूरन सिंह पुत्र करम सिंह, निवासी- ग्राम जमनकोट, बोरखेत थाना गंगोलीहाट जिला पिथौरागढ़ उम्र- 40 वर्ष को क्रमश: 10 केन व 09 बोतल बीयर एवं 08 बोतल देशी शराब तथा 02 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध थाना गंगोलीहाट में धारा- 60 आबकारी अधि0 के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।