देहरादून उत्तराखंड राज्य की राजधानी के बसंत बिहार थाना क्षेत्र के मौहल्ला शास्त्रीनगर में स्थित “अम्बेडकर पार्क” में तथागत गौतम बुद्ध की मूर्ति को दिनांक 3/4 मई 2024 की रात को अज्ञात असमाजिक तत्वों द्वारा क्षतिग्रस्त करने से मूलनिवासी बहुजन समाज तथा उनके विभिन्न संगठनों में भारी आक्रोश है। तथा मूलनिवासी बहुजन समाज के सभी विभिन्न संगठनों ने इस घटना की जबरदस्त निन्दा की है। जिसमें मूलनिवासी संघ और पीपुल्स पार्टी आफ़ इंडिया डेमोक्रेटिक की जिला कार्यकारिणी देहरादून द्वारा घटना स्थल पर पहुंच कर शास्त्री नगर के लोगों और अम्बेडकर पार्क समिति के पदाधिकारियों से बातचीत कर घटना की रिपोर्ट दर्ज कराने में अम्बेडकर पार्क समिति का साथ दिया तथा तत्काल अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग रखी साथ ही यह मांग भी रखी कि शासन-प्रशासन और सरकार की यह जिम्मेदारी बनती है कि उन्हें नैतिकता के आधार पर तुरंत तथागत गौतम बुद्ध की एक मूर्ति पुलिस प्रशासन की देखरेख में स्थापित कर देनी चाहिए। यदि दोषियों को सजा नहीं दी जाती और मूर्ति स्थापित नहीं की जाती है तो मूलनिवासी संघ मूलनिवासी बहुजन समाज के सभी संगठनों तथा तथागत बुद्ध को मानने वाली संस्थाएं एक साथ मिलकर इसके खिलाफ धरना- प्रदर्शन-ज्ञापन-रैली आदि के माध्यम से मांगे पूरी कराने के लिए विवश होंगे। मूलनिवासी संघ देहरादून से जिला अध्यक्ष चन्द्र पाल सिंह, महासचिव नरेंद्र गौतम, पल्टूराम, मगनसिंह, पीपीआईडी देहरादून से जिला अध्यक्ष नरेशचंद्र, सीईसी सदस्य रामपाल सिंह तथा विभिन्न मूलनिवासी बहुजन समाज के संगठनों में भारतीय बोद्ध महासभा उत्तराखंड, भारतीय दलित साहित्य अकादमी उत्तराखंड, दून बुद्धिस्ट सोसाइटी, सामाजिक क्रृति मंच उत्तराखंड, एससी एसटी ओबीसी इम्प्लॉइज फेडरेशन उत्तराखंड, आदि विभिन्न संगठनों ने इसके लिए हर तरीके से साथ सहयोग करने तथा मिलकर उपरोक्त मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया।