बागेश्वर हाल ही में C’B’S’C बोर्ड द्वारा हाईस्कूल और इंटर का परीक्षा परिणाम जारी किया गया है जिसमें अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज भटखोला का परीक्षाफल विगत वर्ष से काफी अच्छा रहा दूरस्थ विद्यालय होने के साथ स्वाध्याय, बिना ट्यूशन एवं ग्रामीण परिवेश होने पर भी छात्रों ने अच्छे अंकों के साथ परीक्षा परिणाम प्राप्त किया है! जिससे क्षेत्र में खुशी का लहर है! विद्यालय में हाई स्कूल में विज्ञान विषय एवं इंटर में हिंदी विषय का परीक्षाफल शत प्रतिशत है। इतिहास विषय में कृष्णा कार्की ने 100 अंक प्राप्त किए हैं। प्रधानाचार्य दयानंद टम्टा ने वह नंदकिशोर टम्टा ने सभी सफल छात्र छात्राओं बधाई दी और भावी भविष्य के लिए को शुभकामनाएँ प्रेषित की!