देहरादून जिला रेडक्रॉस शाखा देहरादून एवं स्वास्थ्य विभाग देहरादून के समन्वय से 12 जून 2024 को राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गोरछा, चकराता देहरादून में एक विशाल नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी देहरादून डॉ. संजय जैन ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चकराता को इस स्वास्थ्य शिविर को सफल बनाने के लिए निर्देश जारी कर दिए हैं। विद्यालय के प्रधानाचार्य रघुवीर सिंह तोमर ने बताया कि इस क्षेत्र में लगभग 500 लोगों का प्रतिभाग होने की संभावना है। जिसके लिए देहरादून रेडक्रॉस के चेयरमैन डॉ. एम. एस. अंसारी एवं सचिव कल्पना बिष्ट एक दिन पहले ही रेडक्रॉस टीम के साथ शिविर स्थल पर पहुंच जाएंगे। शिविर के आयोजन में समन्वय की भूमिका निभा रहे डॉ. जितेन्द्र सिंह बुटोइया ने अपील की है कि क्षेत्र के अधिक से अधिक लोगों तक इस सूचना को पहुंचाने का प्रयास करना होगा, जिससे शिविर का लाभ जरूरतमंद लोगों तक पहुंच सके।