चमोली दिनांक 07 जून 2024 को कोतवाली जोशीमठ को सूचना मिली की तपोवन रोड पर एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। उक्त सूचना पर प्रभारी निरीक्षक जोशीमठ, फायर सर्विस जोशीमठ व एसडीआरएफ की टीमें आपदा उपकरणों के साथ घटना स्थल पर पहुँची। जहाँ वाहन संख्या UK-11B-2020 सड़क से लगभग 400 मीटर नीचे गहरी खाई में नीचे दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। पुलिस, फायर व एसडीआरएफ की टीमों द्वारा घने अंधेरे में खाई में उतरकर कड़ी मशक्कत के बाद वाहन में सवार 04 लोगों को 400 मीटर गहरी खाई से निकालकर 108 के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जोशीमठ भेजा गया है।
नाम पता घायल-
1-प्रियंका उर्फ मुन्नी पुत्री गोविंद सिंह पुंडीर गांव बड़ागांव जोशीमठ।
2-अर्जुन पुत्र वीरेंद्र निवासी गांव मेरग जोशीमठ।
3-अमन पुत्र रिशिपाल निवासी गांधीनगर।
4-हिमांशु पुत्र किशनलाल निवासी गांधीनगर जोशीमठ।