सोमेश्वर (अल्मोड़ा) उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल के निर्देशन एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोड़ा श्रीकांत पाण्डे के मार्गदर्शन में शचि शर्मा,सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशन में दिनांक- 18.06.2024 को पैरा लीगल वालियंटर प्रकाश राम आर्या द्वारा ग्राम-बूगां में डोर- टू- डोर जागरूकता अभियान चलाया गया। उपस्थित ग्रामीणों को नालसा ( तस्करी और वाणिज्यिक यौन शोषण के शिकार ) योजना 2015, नालसा (बच्चों और उनके संरक्षण के लिए बाल और मैत्रीपूर्ण कानूनी सेवाएं)योजना 2015, घरेलू हिंसा से महिलाओं का संरक्षण अधिनियम 2005, नालसा (कानूनी सेवा प्राधिकरण के माध्यम से आपदा पीडितों को कानूनी सेवाएं) योजना 2010, वरिष्ठ नागरिकों, मानसिक शारीरिक रूप से विकलांग हेतु कल्याण कारी योजनाओं, नशीली दवाओं के दुरुपयोग व अवैध तस्करी,बाल श्रम निषेध, बाल विवाह निषेध, बाल तस्करी निषेध, किशोर न्याय अधिनियम, 2015, बच्चों को निशुल्क व अनिवार्य शिक्षा का अधिकार,पाक्सो अधिनियम 2012, PoSH अधिनियम 2013, की जानकारी प्रदान की गई एवं “Pan India campaign” के अनुक्रम में हमारा संविधान हमारा सम्मान के तहत ग्रामीणों को पंच प्राण प्लैज की शपथ दिलाई गई तथा सर्वोच्च न्यायालय में दिनांक- 29 जुलाई 2024 से 3अगस्त तक आयोजित विशेष लोक अदालत का प्रचार प्रसार, पंपलेट वितरित व चस्पा किये गए।