कैथल (हरियाणा) आज दिनांक 20/06/2024 को
जन शिक्षा अधिकार मंच कैथल के सहसंयोजक बलबीर सिंह व हरियाणा शारीरिक शिक्षक संघ के राज्य प्रधान रमेश चहल के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी से भाजपा कार्यालय कपिल कमल में मिला। इस दौरान जन शिक्षा अधिकार मंच कैथल की ओर से शिक्षक नेता सुरेश द्रविड़ पर दर्ज एफआईआर को रद्द करवाने हेतु मुख्यमंत्री हरियाणा सरकार को एक मांग पत्र सौंपा गया, इस अवसर पर कैथल विधायक लीला राम गुर्जर व पूर्व मंत्री कमलेश डांढ़ा भी उनके साथ थी, उल्लेखनीय है कि शिक्षक नेता सुरेश द्रविड़ पर वर्ष 2022 में 23 सितंबर को राजद्रोह का मुकदमा दर्ज कर दिया गया था, यह मुकदमा 8 सितंबर 2022 को लड़कियों के स्कूलों को बंद करने के विरोध में, स्कूल मर्जर प्रक्रिया को बंद करवाने, चिराग योजना को वापिस लेने तथा नई शिक्षा नीति को वापस करवाने हेतु एक प्रदर्शन के दौरान किया गया था,इस प्रदर्शन के दौरान का शिक्षक नेता सुरेश द्रविड़ के संबोधन का एक वीडियो वायरल हो गया था जिसके कारण पहले तो शिक्षक नेता सुरेश द्रविड़ को निलम्बित कर दिया गया था, बाद में शिक्षक संगठनों के दबाव के चलते सुरेश द्रविड़ को जांच लम्बित बहाल कर दिया गया लेकिन इसके पश्चात 23 सितंबर को एक एफआईआर दर्ज कर दी गई। इस मुकदमे के विरोध में जिला सचिवालय कैथल में लगातार अनिश्चितकालीन धरना दिया गया और 531 वें दिन स्थानीय भाजपा विधायक लीला राम गुर्जर ने एक आश्वासन दिया और उनके आश्वासन के पश्चात धरना स्थगित किया गया था ,आज के शिष्टमंडल में बलबीर, रमेश चहल, विजेंद्र बेरवाल जिला प्रधान,निरमैल, संदीप कुमार,पवन पांचाल, राजकुमार, फुल कुमार,शिव दत शर्मा, रविन्द्र भट्टी, संदीप शर्मा, सुरेश द्रविड़, अशोक, गुरदेव जांगड़ा, महेंद्र सिंह, राजबीर आदि भी उपस्थित थे।