चौखुटिया (अल्मोड़ा) उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल के निर्देशन एवं अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अल्मोड़ा श्रीकांत पाण्डेय के मार्गदर्शन में शचि शर्मा, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अल्मोड़ा के निर्देशन में दिनांक-26/06/2024 को चौखुटिया में पैरा लीगल वालिंटियर किरन बाला व बबिता साह द्वारा अंतरराष्ट्रीय नशा निषेध दिवस (International Day Against Drug Abuse and Illicit Trafficking) के अवसर पर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजित किया गया। वहां उपस्थित व्यक्तियों को नालसा (नशीली दवाओं के दुरुपयोग से पीड़ितों के लिए कानूनी सेवाएं और नशीली दवाओं के खतरे का उन्मूलन योजना )2015,बाल श्रम निषेध, बाल विवाह निषेध, बाल तस्करी निषेध, किशोर न्याय अधिनियम, 2015, बच्चों को निशुल्क व अनिवार्य शिक्षा का अधिकार,पाक्सो अधिनियम 2012, PoSH अधिनियम 2013, की जानकारी प्रदान की गई एवं “Pan India campaign” के अनुक्रम में हमारा संविधान हमारा सम्मान के तहत ग्रामीणों को पंच प्राण प्लैज की शपथ दिलाई गई तथा सर्वोच्च न्यायालय में दिनांक- 29 जुलाई 2024 से 3 अगस्त तक आयोजित विशेष लोक अदालत का प्रचार प्रसार, पंपलेट वितरित व चस्पा किये गए।