बागेश्वर दिनांक: 10.04.24 को थाना काण्डा में वादी तनवीर पुत्र जमीर अहमद निवासी पाडली गुर्जर तेलीवाला, रुड़की जिला- हरिद्वार द्वारा एक तहरीर दी गई जिसमें बताया गया कि अभियुक्तों ने उनके साथ मारपीट कर बांयी आँख फोड़ने, गाली-गलौज व जान से मारने की धमकी दी गई। वादी द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर प्रकरण के सम्बन्ध में थाना कांडा में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया। प्रकरण में संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक जनपद बागेश्वर अक्षय प्रहलाद कोण्डे द्वारा अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम/टेक्निकल टीम गठित कर आवश्यक निर्देश दिये गये। पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए सभी सम्भावित स्थानों/गैर राज्य में सुरागरसी, पतारसी करते हुए अथक प्रयासों से एवं सर्विलांस सैल की टेक्निकल टीम की लीड के आधार पर दिनांक: 30 -06-2024 को अभियुक्त क्रमशः1. नूर आलम पुत्र मौहम्मद दिलशाद निवासी- खन्जरपुर कोतवाली रुड़की जिला हरिद्वार, उम्र-29 वर्ष हाल पता अहमद कालोनी नया चिल्काना अड्डा थाना मण्डी जिला सहारनपुर को हिडोलाखाल बाजार जनपद टिहरी गढ़वाल से गिरफ्तार किया गया।
2. शहजाद पुत्र मौहम्मद दिलशाद उर्फ निन्नू निवासी खन्जरपुर कोतवाली रुड़की जिला हरिद्वार हाल पता- नवाबगंज चौक घोसियोवाला मोहल्ला थाना कोतवाली नगर जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश उम्र-31 वर्ष को उसके घर नवाबगंज चौकी घोसियावला सहारनपुर (उ0प्र0) से गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायालय में पेश किया जा रहा है।