हरिद्वार हरिद्वार के संतरशाह में नाबालिक के साथ गैंगरेप और हत्या कांड को लेकर पीपीआइडी के हरिद्वार सांसद प्रत्याशी इंजी. ललित कुमार पीड़िता के परिवार से गांव संतरशाह में उनके आवास पर 30 जून 2024 को मिले। उन्होंने दुखद घटना को लेकर शोक व्यक्त किया और पीड़िता की दुखद हत्या पर परिवार को सांत्वना देते हुए न्यायिक कार्यवाही और सहयोग करने के लिए भी कहा। अपराधियों को जल्द पकड़ सख्त से सख्त सजा देकर पीड़िता को न्याय दिलाने और भविष्य की ऐसी अपराधिक घटनाओं पर प्रतिबंध लगाने के लिए तत्काल कार्यवाही नहीं होने पर आंदोलन व रोष प्रदर्शन होने की चेतावनी भी दी गई। देशभर की भांति उत्तराखंड व हरिद्वार में भी शोषित पीड़ित वर्गों और महिलाओं से जुड़े आपराधिक मामले दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं। इस पर रोष व्यक्त करते हुए ललित कुमार ने कहा कि पुलिस प्रशासन और सत्ता में बैठे सरकार के बल पर जिंदा अपराधी खुलेआम दिन प्रतिदिन बेखौफ बढ़ते जा रहे हैं। ख़ासकर अब निरंकुश बीजेपी के नेता और पदाधिकारी अपराधों के दरिंदें बन समाज को आतंकित कर रहे हैं। आमजन अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर दहशत और चिंता में हैं। एक तरफ देशभर में बेरोजगारी और अपराधिक मामलों की स्थिति देश को गहरी खाई की तरफ धकेल रही है तो दूसरी तरफ भ्रष्टाचार लोगों को न्याय देने की मार्ग में सबसे बड़ी बाधा है। इसके खिलाफ भी ललित कुमार ने शासन और प्रशासन को चेताया।
ललित कुमार ने सभी सामाजिक संगठनों से ऐसी घटनाओं में सुझबुझ के साथ संवैधानिक प्रक्रियाओं के मार्ग से ही समस्याओं के समाधान के लिए आगे आने की अपील भी की।