पौड़ी आज दिनांक 12 जुलाई 2024 को राजकीय इंटर कॉलेज कांडाखाल में न्याय पंचायत कुण्झोली ब्लॉक जयहरीखाल के अंतर्गत “उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना” के तहत न्याय पंचायत स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि शिक्षक नेता और सामाजिक कार्यकर्ता जगदीश राठी ने शिरकत की। उन्होंने अपने वक्तव्य में बताया कि इस योजना से ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों को मंच मिलता है, जिससे उनके अनुशासन और टीम भावना का विकास होता है।”उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना” ग्रामीण क्षेत्रों में खेलों को बढ़ावा देने और बच्चों को मंच प्रदान करने के लिए एक महत्वपूर्ण पहल है। इस प्रकार की प्रतियोगिताएं बच्चों को न केवल खेलों में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए प्रेरित करती हैं, बल्कि उन्हें जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में भी सफल होने के लिए तैयार करती हैं।इस अवसर पर नोडल अधिकारी और प्रधानाचार्य मंदीप सिंह रावत ने बच्चों को खेल के प्रति जागरूक होने और अपना सर्वश्रेष्ठ देने का संदेश दिया। व्यायाम शिक्षक कंडवाल ने सभी प्रतिभागियों को खेल के नियमों से अवगत कराया। मंच संचालन राकेश बिजलवान ने किया, और व्यायाम शिक्षक देवरानी ने अंकित ध्यानी के बारे में बताते हुए बच्चों का उत्साहवर्धन किया। निर्णायक मंडल में कुलदीप जखामोला, जनार्दन द्विवेदी, विजय सिंह, योगेन्द्र सिंह, संजय, योगिता, नीलम, शैलबाला, रविन्द्र, सतीश, और खिरसवाल जैसे शिक्षकों ने अहम भूमिका निभाई। विभिन्न आयुवर्गों में बच्चों ने प्रतियोगिताओं में भाग लिया, जिसमें 8 से 9 आयुवर्ग में आदित्य, ऋषभ, सजाना, 9 से 10 आयुवर्ग में श्रृष्टि, राधिका, जयदीप, सूरज, 10 से 11 आयुवर्ग में विपुल, रोहन, आयुष, अन्शिका, स्वाति, 11 से 12 आयुवर्ग में राधिका, प्रीति, और 12 से 13 आयुवर्ग में विपिन, नवीन, आकाश, आरुषि, सलोनी, 13 से 14 आयुवर्ग में विकास, आंचल, प्रियांशि, आंचल आदि ने भाग लिया।