अल्मोड़ा सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय में क्रीड़ा समिति की बैठक इतिहास विभाग के सभागार में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो सतपाल सिंह बिष्ट की अध्यक्षता में हुई। बैठक की कार्यवाही कुलसचिव डॉ डी.एस. बिष्ट ने शुरू की और क्रीड़ा प्रभारी लियाकत अली ने बैठक का संचालन किया। विश्वविद्यालय की क्रीड़ा समिति की बैठक में राष्ट्रीय स्तर की विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में पदक लाये हुए खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। कांस्य पदक विजेता आरती धारियाल(बॉक्सिंग), कांस्य पदक विजेता कनिष्का भंडारी (टाईक्वांडो, महिला), दीपांशु कुमार (एथेलेटिक्स), विनोद दानु को चेक एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। बैठक में आगामी सत्र 2024-25 में आयोजित होने वाले अंतर महाविद्यालयी क्रीड़ा प्रतियोगिता आयोजित कराने के लिए आयोजक स्थल तय किये गए। साथ ही नार्थ जोन/नार्थ ईस्ट जोन/अखिल भारतीय अंतर महाविद्यालयी प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय की टीम के चयन, प्रशिक्षण शिविर तय करने, उन्हें भेजने की व्यवस्थाओं पर विमर्श किया गया। विभिन्न प्रतियोगिताओं में अव्वल आये खिलाड़ियों/कोच के लिए खेल सम्मान राशि, खिलाड़ियों/प्रशिक्षकों/ मैनेजरों के यात्रा/दैनिक भत्ता/ रिफ्रेशमेंट आदि भत्ता आदि पर विमर्श हुआ। राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता एवं विभिन्न अंतर महाविद्यालयी क्रीड़ा प्रतियोगिता के निर्णायक चयनकर्ताओं की नियुक्ति आदि पर निर्णय लिए गए। कुलपति प्रो सतपाल सिंह बिष्ट ने कहा कि विश्वविद्यालय द्वारा सत्र: 2024-25 में एथेलेटिक्स, बैडमिंटन, क्रिकेट, बॉक्सिंग, क्रॉस कन्ट्री, फुटबॉल, हॉकी, कबड्डी, खोखो, टेबल टेनिस, तवाईक्वांडो, योग, वेट लिफ्टिंग आदि प्रतियोगिता के आयोजन के लिए महाविद्यालय/परिसर आवंटित किए गए।
बैठक में क्रीड़ा समिति के सदस्य रूप में वित्त अधिकारी अमित कुमार त्रिपाठी, प्रो प्रवीण सिंह बिष्ट (निदेशक,अल्मोड़ा), डॉ हेम चन्द्र पांडे (निदेशक, पिथौरागढ़ परिसर), डॉ संगीता गुप्ता(प्राचार्य, लोहाघाट महाविद्यालय), प्रो पुष्पेश पांडे (प्राचार्य, रानीखेत), डॉ नरेंद्र धारियाल, डॉ जगदीश बिष्ट, डॉ प्रताप सिंह बिष्ट, कनिष्का भंडारी, विनोद दानु शामिल हुए। बैठक में डॉ खगेन्द्र कुमार खोलिया,डॉ पूर्णिमा बिष्ट, देवेंद्र पोखरिया, विपिन जोशी, पंकज कुमार, प्रेम लटवाल, डॉ ललित जोशी आदि उपस्थित रहे।