कोटद्वार (गढ़वाल) आज दिनांक 11 अगस्त 2024 को शैलशिल्पी विकास संगठन के तत्वाधान में, कर्मवीर जयानंद भारतीय स्मृति पुस्तकालय वार्ड नंबर 22 सिम्मलचौड़ में सुप्रीम कोर्ट द्वारा 1 अगस्त को दिए गए आरक्षण के उप वर्गीकरण निर्णय पर विचार विमर्श किया गया, साथ ही निर्णय लिया गया की संगठन तमाम अनुसूचित जाति, जनजाति के संगठनों एवम् लोगो के साथ मिलकर इस निर्णय के खिलाफ हर आंदोलन के लिए तैयार रहेगा, जब तक केंद्र सरकार संसद के माध्यम से सुप्रीम कोर्ट के आरक्षण विरोधी इस निर्णय को वापिस नही लेती, बैठक की अध्यक्षता समाजसेवी डॉक्टर सुरेंद्र लाल आर्य, एवम् संचालन शैलशिल्पी विकास संगठन के प्रदेश अध्यक्ष विकास कुमार आर्य ने किया, बैठक को केसीराम निराला, धीरजधर बछुवान, शिवकुमार, सुरवीर खेतवाल,शिक्षक नेता सोहन लाल, बृजेंद्र सिंह आर्य, सुरेंद्र शमशेर जंग,जगदीश राठी, धर्मेंद्र सिंह, इंद्रपाल, विनोद कुमार,रमेश चंद्र, विनीता भारती, सोमपाल सिंह, सत्यकाम आर्य, मिथलेश कुमार आदि ने संबोधित किया।