सहवाजपुर (विहार) दिनांक 9 अगस्त 2024 को विश्व मूलनिवासी दिवस के अवसर पर एक दिवसीय संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन मू. जीवनाथ राम की अध्यक्षता में बिहार राज्य के सीतामढ़ी जिला के रीगा प्रखण्ड सहवाजपुर में किया गया। वक्ता के रूप में जग्रनाथ राय, रवि मंडल, अरविंद कुमार, संजय पासवान आदि थे। वक्ता द्वारा मूलनिवासी की सकल्पना, मान्यता, उद्देश्य, पहचान आदि के बारे में बताया।
भारत के संदर्भ में मूलनिवासी की सामाजिक, शैक्षणिक, आर्थिक, राजनैतिक, रोजगार आदि के क्षेत्रों में काफी पीछे हैं। भारतीय संविधान के 74 वर्ष लागूं हो गये पर मूलनिवासी को मामूली सुधार हुआ। इतने भर से ही शासक जाति बौखला गए परिणामस्वरूप इनके संवैधानिक अधिकारों का पर कतरने के लिए सरकारी संस्थाओं को नीजिकरण शुरू किया, उपलब्ध नहीं, योग्य नहीं आदि के द्वारा। लेटरल इंट्री आदि के द्वारा भी। रही- सही आरक्षित वर्ग को बटवारा करने का फैसला ले डूबा। अब हमें जगकर, संगठित होकर मुखालफत करने का समय है। कार्यक्रम में चैतु राम, शंकर पासवान, हरिश्चन्द्र राम, योगेन्द्र राम, राम कुमार, अनुप पासवान, विलास राम, अनिकेत, मो शफीद आदि उपस्थित हुए।