भिकियासैंण आज दिनांक 15 अगस्त 2024 को बुरांश सपोर्टिंग हैंड फाउण्डेशन द्वारा स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर ए पी एफ (टी एल सी) सभागार भिकियासैंण में भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन में हिंदी साहित्य की महत्ता पर ‘साहित्य सिनेमा एवं संवाद’ विषय पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य हिंदी पाठ्यचर्या में स्वतंत्रता, देशप्रेम एवं राष्ट्र सेवा से संबंधित पाठ्य वस्तु के समावेशन, उनके उद्देश्य एवं प्रभाव पर विस्तार से चर्चा परिचर्चा करना था। इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक हेमन्त कुमार ने बताया कि स्वाधीनता संग्राम के गौरवशाली इतिहास को साहित्य की विभिन्न विधाओं के माध्यम से जानने के उद्देश्य से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। अजीम प्रेमजी फाउण्डेशन के ब्लॉक संयोजक अभिषेक कुमार ने कार्यक्रम की सम्पूर्ण रूपरेखा प्रस्तुत की। कार्यक्रम में सौम्या जी ने सहादत हसन मंटो की कहानी टोबा टेक सिंह का पाठ किया तथा बालम सिंह नेगी द्वारा देशभक्ति कविता का पाठ किया गया। इस अवसर पर अनु कपूर द्वारा निर्देशित डाक्यूमेंट्री फिल्म A Tribute to India’s great freedom fighters दिखाई गई।कार्यक्रम में सल्ट स्याल्दे भिक्यासैन ब्लॉक के विभिन्न शिक्षक साथियों ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर प्रदीप चंद्र सती, अभिषेक कुमार, ज्ञान रावत, मुकेश कुमार, महेश चंद्र, अभिषेक मैखुरी, धीरज कांडपाल, नंदकिशोर, सौम्या, गौरव रावत, नरेंद्र कुमार, जोगेन्द्र कुमार, नीरज पधान, कैलाश चंद्र, संजय भाकुनी उपस्थित रहे।