कोटद्वार गढ़वाल 1 अगस्त 2024 को सुप्रीम कोर्ट के आरक्षण के उप-वर्गीकरण के दुर्भाग्यपूर्ण फैसले के विरोध में, गढ़वाल के प्रवेशद्वार कोटद्वार में शैलशिल्पी विकास संगठन के तत्वाधान में दिनांक 21 अगस्त को शांतिपूर्ण विरोधमार्च /रैली निकाली जाएगी। जैसा की सर्वविदित है की सुप्रीम कोर्ट द्वारा 1 अगस्त 2024 को अनुसूचित जाति जनजाति के संवैधानिक आरक्षण के उप वर्गीकरण का फैसला सुनाया गया है। अनुसूचित जाति जनजाति की एकता को प्रभावित करने एवम् उनमें आपसी बंधुत्व को कमजोर करने की साजिश प्रतीत होती है, उक्त फैसले का संपूर्ण देश में विरोध हो रहा है। इसी क्रम में आगामी 21 अगस्त को शैलशिल्पी विकास संगठन के तत्वाधान में सुप्रीम कोर्ट के उक्त फैसले के विरोध स्वरूप अनुसूचित जाति,जनजाति समाज द्वारा प्रातः 10 बजे शांतिपूर्ण ढंग से बुद्ध पार्क से तहसील परिसर तक एक विरोधमार्च/रैली निकाली जाएगी, तथा एसडीएम कोटद्वार के माध्यम से एक ज्ञापन राष्ट्रपति को प्रेषित किया जायेगा, संगठन के प्रदेश अध्यक्ष विकास कुमार आर्य ने कोटद्वार गढ़वाल के समस्त अनुसूचित जाति जनजाति वर्ग के लोगों से अपील की गई है की वे, अधिक से अधिक संख्या में कोटद्वार के बुद्ध पार्क में एकत्रित होकर रैली को सफल बनाएं।