कोटद्वार गढ़वाल कल दिनांक 21 अगस्त 2024 को सुबह 10 बजे शैलशिल्पी विकास संगठन के आहवान पर एससी/एसटी समाज के लोगों द्वारा सुप्रीम कोर्ट द्वारा 1 अगस्त 2024 को दिए गए आरक्षण के उप वर्गीकरण फैसले के विरोध में एवम् भारत बंद के समर्थन में एक रैली/विरोधमार्च महात्मा बुद्ध पार्क से तहसील परिसर तक निकाला जाएगा, तत्पश्चात उपजिलाधिकारी के माध्यम से एक ज्ञापन राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री को भेजा जाएगा, शैलशिल्पी विकास संगठन द्वारा उपरोक्त रैली की सूचना स्थानीय प्रशासन को पूर्व में भेजी जा चुकी है। जैसा की आपको विदित है की सुप्रीम कोर्ट द्वारा 1 अगस्त 2024 को अनुसूचित जाति जनजाति के संवैधानिक आरक्षण के उप वर्गीकरण का फैसला सुनाया गया है, जिसका संपूर्ण देश में विरोध हो रहा है।
गढ़वाल के प्रवेशद्वार कोटद्वार में शैलशिल्पी विकास संगठन के आहवान पर सुप्रीम कोर्ट के उक्त फैसले के विरोध स्वरूप अनुसूचित जाति,जनजाति समाज द्वारा प्रातः 10 बजे शांतिपूर्ण ढंग से महात्मा बुद्ध पार्क से तहसील परिसर तक एक रैली/विरोधमार्च निकाला जाएगा।