कोटद्वार पौड़ी आज दिनांक 21 अगस्त 2024 को अनुसूचित जाति/जनजाति शिक्षक एसोसिएशन, पौड़ी द्वारा एससी/एसटी आरक्षण में क्रीमीलेयर के लागू किए जाने पर सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय के खिलाफ राष्ट्रपति को ज्ञापन उपजिला अधिकारी कोटद्वार के माध्यम से दिया गया। ज्ञापन में इस निर्णय को संविधान के अनुच्छेद 341 के तहत निर्धारित एससी/एसटी वर्ग की सूची और उनके अधिकारों के विपरीत बताया गया। महामंत्री जगदीश राठी ने कहा कि क्रीमीलेयर लागू करने से आरक्षित वर्गों में विभाजन और संघर्ष की स्थिति उत्पन्न हो सकती है, जिससे हजारों रिक्त पदों की भरपाई में और अधिक कठिनाई होगी। साथ ही, उन्होंने इस निर्णय को एससी/एसटी वर्ग के प्रतिनिधित्व और उनकी शिक्षा से जुड़ी समस्याओं को और बढ़ाने वाला बताया। ज्ञापन में मांग की गई कि इस आदेश पर संसद में पुनर्विचार कर पूर्व की व्यवस्था बहाल की जाए और कमजोर वर्गों को शिक्षा और बुनियादी सुविधाओं के माध्यम से सशक्त किया जाए। ज्ञापन देने वालों में प्रांतीय संरक्षक सोहन लाल, भारत भूषण शाह जिला संरक्षक शिवचरण, सतीश कुमार, आनंद सिंह जी, इंद्रपाल, जितेन्द्र जंग, सतीश खिरसवाल अनिल आर्य, सूरज कुमार, योगेंद्र सहित अन्य सदस्य शामिल रहे।